नयी दिल्ली : कल संसद में पेश होने वाले आम बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि ‘कल मेरी परीक्षा है और देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं।’’ आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सकारात्मक रहने का संदेश देते हुए कहा, ‘‘ आपकी परीक्षा शुरू हो रही है। मुझे भी कल परीक्षा देनी है। सवा-सौ करोड़ देशवासी मेरी कल परीक्षा लेने वाले हैं। पता है न, अरे भई, कल बजट है 29 फरवरी, ये लीप वर्ष होता है। लेकिन आपने देखा होगा, मुझे सुनते ही लगा होगा, मैं कितना स्वस्थ हूं, कितना आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं । बस, कल मेरी परीक्षा हो जाये, परसों आपकी शुरू हो जाये। और हम सब सफल हों, तो देश भी सफल होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ तो दोस्तो, आपको भी बहुत-बहुत शुभकामनायें, ढेर सारी शुभकामनायें। सफलता-विफलता के तनाव से मुक्त हो करके, मुक्त मन से आगे बढिये, डटे रहिये।’’ प्रधानमंत्री ने आज मन की बात में अपने संबोधन में अधिकांश समय में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद किया । इस दौरान उन्होंने ‘नरेन्द्र मोदी एप’ पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वैज्ञानिक सी एन आर राव, शतरंज के गैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद और आध्यात्मिक गुरू मोरारी बापू के बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के नाम संदेश सुनाये ।
प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता सी वी रमण को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मोदी ने विज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भारत की सहभागिता का जिक्र करते हुए अपनी सरकार द्वारा देश में लेजर आधारित लिगो प्रयोगशाला स्थापित करने के फैसले का जिक्र किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment