लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सोशल मीडिया से समाज में बदलाव आ रहा है लेकिन इसके दुरूपयोग की आशंका भी बढ रही है। अखिलेश यादव ने यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ‘फेसबुक’ के माध्यम से बढावा देने के लिए देश में पहली बार शुरू किये गये ‘बूस्ट आफ योर बिजनेस इनीशियेटिव’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘सोशल मीडिया से समाज में बडे पैमाने पर बदलाव आ रहा है। इस माध्यम का उपयोग करते हुए जहां लोग आर्थिक प्रगति के नये आयाम छू रहे हैं, वहीं इसके दुरूपयोग की भी आशंका बढ रही है।’’ उन्होंने सोशल मीडिया को प्रदेश के छोटे कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों को विश्व स्तर तक पहुंचाने का ताकतवर माध्यम बताते हुए कहा, ‘‘फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल प्रदेश के विकास के लिए किया जाना चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के छोटे कारोबारियों के लिए 1500 से अधिक बिजनेस पेज बनाये गये हैं।
पहले चरण में 11 फरवरी से शुरू यह कार्यक्रम अब तक कन्नौज, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनउ में आयोजित किया जा चुका है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment