आगरा : जैसे-जैसे योग दिवस नजदीक आने वाला है वैसे-वैसे योगा के प्रति लोगो मे उत्साह देखने को मिल रहा है और तो और हमेशा मरीजों से घिरे रहने वाले डॉक्टर विश्व योग दिवस पर खुद के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्टेडियम में योग करते नजर आएंगे। योगाचार्यो के निर्देश पर विभन्न तरह के योग कर अपनी हेल्थ के बारे में जानेंगे, साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए योग प्रति जागरूक करेंगे। आगरा डायबिटिक फोरम (एडीएफ) द्वारा 21 जून यानि विश्व योग दिवस पर शहर के डॉक्टरों के लिए स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक चलेग| जिसमें लगभग 150 से अधिक डॉक्टर भाग लेंगे। एडीएफ के सचिव डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि मरीजों की सेहत का खयाल रखते रखते डॉक्टर खुद अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। योग द्वारा डॉक्टर खुद के स्वास्थ्य के बारे में भलि प्रकार जान पाएंगे साथ ही डॉक्टरों को योग करते देख उनके मरीज भी योग को महत्व देंगे। किसी भी बीमारी में दवाओं के साथ नियमित जीवन शैली, खानपान और योग का बहुत महत्व है।
डॉक्टर अपने मरीजों को भी योग के प्रति जागरूक करें, इसके लिए शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों को पोस्टर दिए जाएंगे, जिन्हें वह अपने क्लीनिक व नर्सिंग होम में लगाएंगे। डॉक्टरों को योग सिखाने के लिए विशेष रूप से मुम्बई के योगाचार्य सुनील मौजूद रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment