आगरा: आरोही संस्था द्वारा रविवार को अशोक कॉसमॉस मॉल में आयोजित ब्यूटी पेजेंट मि. एंड मिस आगरा व बेस्ट डांसर ऑफ आगरा के सेमीफाइनल राउंड में प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.रंजना बंसल, सुदीप गोयल, अतीव सिंह ने किया। 12 जून को होने वाले ग्रांड फिनाले में ब्यूटी पेजेंट के लिए 20 युवक-युवती तथा बेस्ट डांसर के लिए सीनियर व जूनियर वर्ग में छह प्रतिभागियों का चयन किया गया। जज की भूमिका अनुराधा शुक्ला, सारा मून, डॉ.आंचल शर्मा व राहत ने निभाई। इस अवसर पर संस्था के निर्देशक अमित तिवारी, बिग पेजेस फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल कुमार, केशव अग्रवाल, अंशुल गर्ग, नितिन अग्रवाल, लोकेंद्र बघेल, मयंक अग्रवाल, ललितेश यादव, लाखन सिंह कुशवाह, शेर सिंह, अंकित बंसल, विक्रम जैन आदि मौजूद रहे। बिग पेजेस इस कार्यक्रम के इंटरनेट पार्टनर है|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment