आगरा : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक रूसी महिला से संबंधित मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज मदद मांगी जिस पर अखिलेश ने मामले का समाधान कर दिया । रूसी महिला ने आगरा में रहने वाले अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था । रूसी महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने उल्लेख किया कि वह अपनी सास के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है, जो भारतीय है । उसने अपनी सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था । संदेश देखने के बाद सुषमा ने अखिलेश से आग्रह करते हुए ट्वीट किया कि वह इसमें मदद करें। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया कि मामला सुलझा लिया गया है । सुषमा ने बाद में अखिलेश को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसके समाधान के लिए धन्यवाद अखिलेश जी । इस तरह की घटनाएं देश की छवि पर असर डालती हैं ।’’
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment