नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के माता-पिता को आज सम्मानित किया। विधानसभा में विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता समेत कई विधायकों ने साक्षी के माता-पिता को ओलंपिक में उनकी बेटी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने एक धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया और प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करने के लिए मलिक के माता-पिता और कोच को बधाई दी। साक्षी के माता-पिता और कोच विधानसभा में आये हुये थे।
लांबा ने कहा कि एक ऐसे देश में जहां लड़कियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है, साक्षी की उपलब्धि अन्य महिलाओं को प्रेरणा देगी। दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने भी साक्षी के माता-पिता और कोच को बधाई दी और कहा कि प्रतिभाशाली लोगों की पहचान करने की जरूरत है। गुप्ता ने कहा कि साक्षी ने रियो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment