आगरा : सेंट पीटर्स कॉलेज स्थित ताज ईवेंट ग्रुप के शो मलिका-ए-बहार के अंतिम ऑडिशन में प्रतिभागियो ने गीत, नृत्य में जमकर धमाल मचाया। ऑडिशन का उद्घाटन समाजसेवी जॉन पाल ने किया। नन्हें कलाकारों ने अपने गीतों से शमां बाध दिया कलाकारों की आवाज का जादू सिर चढ़कर बोला। संगीत के सुरों के बीच नृत्य के विविध शैली से कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं सौंदर्य प्रतियोगिताओं में मलिकाओं ने रैंप पर जमकर लटके-झटके दिखाए। कायर्क्रम में निर्णायक की भूमिका में सारा मून, टोनी फास्टर, राशि जैन, मनु कौर आदि मौजूद रही|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment