आगरा : ताजनगरी मे सात दिवसीय आगरा स्पोर्टस क्लब करा रहा है आगरा प्रिमियर लीग जो होने जा रही है बल्केश्वर मैदान में| आगरा प्रीमियन लीग महामुकाबला का आयोजन 27 नवंबर से 03 दिसम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें क्रिकेट, कब्बडी, खो-खो, बॉलीबॉल, बोंक्सिंग सहित पांच खेल सम्मलित है। प्रत्येक खेल में आठ-आठ टीमें प्रतिभाग करेगी।
इन जगह से आएंगे खिलाड़ी
इन टीम में आगरा, भरतपुर, ग्वालियर, व बुलदंशहर के खिलाडी सम्मालित होंगे। जिनमें कुछ खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके है। स्कूल-गलियों व खेल के मैदान से खिलाड़ियों को बाहर निकालाने के लिए आगरा स्पोर्टस क्लब बनाया गया है। क्लब का यह प्रथम आयोजन है व शहर का प्रथम टूनामेंट भी है|
पोस्टर किया लॉंच
महामुकाबले के लिए तैयारिया पूरी कर ली गयी है शहर मे इसका पोस्टर भी खिलाड़ियो के लिए लॉंच कर दिया है| आयोजन से जुड़े समाजसेवी केशव अग्रवाल ने खेलो की विस्तरत जानकारी मीडिया को दी| आयोजन में खिलाडियों को टी-शर्ट व रिफ्रैशमेंट की व्यवस्था की गई है। टूनामेंट समाप्त उपरान्त विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
जितेन्द्र सिंह, रोबिन ओबरॉय, अकुंश मंगल, सुमित गोयल, यूनिस खान, उदय प्रताप सिंह व पवन सिंह चैहान सैंकी अरोड़ा, तजेंदर सिंह, रंधीर सिंह, कुणाल चौधरी आदि|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment