आगरा : यस वी कैन संस्था की ओर से मंगलवार को पैंगुइन गुरुकुल स्कूल, रोहता में 60 विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरित की गई| नई यूनिफार्म पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा|
यस वी कैन संस्था की संस्थापक प्रीति फौजदार ने बताया कि सरकारी स्कूल नन्दपुरा में निरीक्षण के दौरान स्कूल की बहुत ही खराब हालत और इन बच्चों शिक्षा के प्रति लगन देख उन्हें बेहतर प्लेटफार्म देने का संस्था ने संकल्प लिया है|
उसी कड़ी में आज उन्हें यूनिफार्म वितरित की गई| इस अवसर पर एल.एस.वर्मा, चंद्रवीर सिंह, नीरज सिकरवार, शुभम, अनीता और कृष्णा त्यागी आदि का सहयोग रहा|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment