आगरा : 350 साला गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पुरब पर पटना साहेब में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर संगतो का आगरा गुरुद्वारा गुरु का ताल पर आगमन कल 6 जनबरी से शुरू हो चुका है जो 13 जनबरी तक अनवरत जारी रहेगा । जिसमे आज सिंह साहेब ज्ञानी गुरबचन सिंह जी तख्त श्री अकाल तख्त साहिब एवं सिंह साहिब ज्ञानी गुरमुख सिंह तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे । उन्होंने बाबा प्रीतम सिंह के साथ लंगर में भी सेवा की साथ ही 250 से ऊपर बसो का काफिला में हज़ारो की संख्या में श्रदालु भी पहुंचे । मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बन्टी ग्रोवर ने बताया की । गुरुद्वारा गुरु के ताल के मुखी सन्त बाबा प्रीतम सिंह ने दोनों सिंह साहेब की अगवानी की और उन्हें गुरु घर का सरोपा भेट कर सम्मानित किया ।
शाम को जाग्रति यात्रा में शामिल पालकी साहिब भी जिसमे की गुरु गोविन्द साहेब के शस्त्र थे वो भी पहुंचे। संत बाबा मान सिंह भेवे वाले भी संगतो के साथ गुरुद्वारा गुरु का ताल पर पहुंचे। गुरु के ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने समूह आगरा निवासी संगतो को गुरुद्वारा पहुँच कर सेवा करके अपना जन्म सफल करने के अपील की है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment