आगरा: ताज नगरी भी भक्ति भाव मे किसी शहर से कम नहीं है और इस कथन को सिद्ध करते है आगरावासी| हर वर्ष शहर के बड़ी धार्मिक भजन संध्या मे शुमार मुरलीधर मनुहार संस्था द्वारा 11वीं विशाल भजन संध्या का आयोजन 24 मार्च को जीआइसी मैदान में होगा। इसमें कृष्ण भजनों पर श्रद्धालु झूम उठेंगे और कृष्ण रस मे खो जाएंगे क्योकि मौका ही कुछ ऐसा है सबके प्रिय भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या जो है|
कार्यक्रम के संबंध मे संस्था के अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्रिवेदी ने मीडिया बैठक का आयोजन कर विस्तरत जानकारी पत्रकारो को दी| महासचिव मुरारीलाल गोयल ने बिग पेजेस से खास बातचीत मे बताया कि प्रतिभा जिंदल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी और सिख समाज द्वारा नि:शुल्क जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था की गयी है|
आयोजन में भानुपुरा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ महाराज के सानिध्य में बल्देव कृष्ण जगाधारी वाले, धीरज बाबरा वृंदावन वाले सहित भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के भजनों की अमृत वर्षा होगी। धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 20 मार्च को भूमि पूजन होगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment