आगरा : 10 रुपये के सब्जी बाले से आलू ले रही विधायक पुत्रवधू से रकाबगंज के नॉर्थ ईदगाह कालोनी मे एक बाइक सवार लुटेरे ने दिनदहाड़े खेरागढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक की पुत्र वधू की चेन झपट्टा मारकर लूट ली| मामला कुछ यू है कि विधायक महेश गोयल की पुत्र वधू शिल्पी गोयल घर के बाहर रोजाना की तरह परिवार के लिए सब्जी वाले से सब्जी ले रही थी वही आस पास के लोग भी मौजूद थे पर जब अचानक एक तेज़ रफ्तार से आए बाइक पर बदमाशो मे शिल्पी की चैन तोड़ ली तो एक दम से उन्हे चैन टूटने का अहसास हुआ जब तक वो बदमाशो को पकड़ने के लिए आवाज़ लगती तब तक वो बहुत आगे जा चुके थे और जैसे ही वो उनको देखने को होती उसके साथी प्रतीत हो रहे अन्य बदमाश भी तेज़ रफ्तार मे गाड़ी चला कर ले जा रहे थे|
घटना हुई सीसीटीवी मे कैद
ये पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक महिला की दिन दहाड़े बदमाशो ने चैन तोड़ दी और बाकी लोग कैसे मुक दर्शक बन देखते रहे| इसी का फायदा उठा बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment