आगरा: वॆचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने पिछले सात वर्षों से मेले में लगने वाली प्याऊ में भक्तों को स्वच्छता का सन्देश बैनर्स, होर्डिंग के माध्यम से देने के साथ-साथ चाट, पकॊड़ी वालों को डस्बिन्स बांटे। संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने बताया कि डस्टबिन्स बांटने का मूल उदे्श्य सफाई ऒर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस अवसर पर प्याऊ का उद्घाटन भी विधिवत रूप से किया गया तथा डस्टबिन्स का वितरण नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनमोहन अग्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर संस्था की सदस्य स्वीटी गोयल, खुश्बु अग्रवाल, नीतू, मित्तल, वीनू, श्वेता, रितु, मधुबाला, नीलिमा, मधु, विमला, प्रांजल, पार्थ आदि ने सभी व्यवस्थाएं संभाली हुई है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment