आगरा : आगरा कॉलेज,आगरा में चल रहे सीसीजे (सर्टिफाईड कोर्स ऑफ जर्नलिज्म ) जो की NAAC से अफिलेटेड है और इसके आयोजक युनिवर्सिटी ग्रांड कमिशन है आज फर्स्ट बैच 2015-16 के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिये गये। प्रमाण-पत्र आगरा कॉलेज के उप-प्रचार्य व विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद महेश्वरी ने सभी छात्र छात्राओं को वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
बता दे कि आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में छः माह के सर्टिफाईड कोर्स का शुभारंभ पिछले वर्ष किया गया था जिसमें करीब 16 छात्र-छात्रायें थे। सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रमाण पत्र वितरित करते समय विभाग के प्रोफेसर डॉ महेन्द्र सिंह व मृत्युंजय सिंह के साथ विध्यार्थी अपूर्व शर्मा, दीपिका सिंघल, साहीब खान, राकेश शर्मा, अमित भारद्वाज, प्रीति चर्तुवेदी, प्रेरणा जादौन, सूरज कुमार, सुबेग कुमार, अजहर खान, सलमान खान व अन्य छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment