आगरा : पूर्व मन्त्री राजा महेन्द्र अरिदमन व बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने पिछले चार महीने में जन समस्याएं सुनी, बाह विधानसभा के लोगों से उनकी समस्याएं जानी। इसके आधार पर उन्होंने बाह क्षेत्र में पानी, सडक, शिक्षा, विकास कार्य, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार के लिए रणनीति बनाई है। सबसे पहले बाह के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधायकों के प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जाने के निर्देश का स्वागत करते हुए कहां की बाह क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याएं बता सकते हैं, इनका प्राथमिकता से जिला प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराया जाएगा। पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार सबका विकास, सबका साथ के साथ कार्य कर रही है। आने वाले समय में शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास कार्य किए जाने हैं। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले भ्रष्टाचारी अधिकारियों को छोडा नहीं जाएगा|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment