शिक्षक दिवस पर 'टीचर दीदी' ने स्लमस की शिक्षिकाओ को दी सरप्राइज़ पार्टी
शिक्षक दिवस पर कुछ अलग करने की चाह रखने के उद्देश्य से आर्यश्री संस्था की संस्थापिका तूलिका कपूर ने अपनी संस्था की सभी शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस पर सरप्राइज़ पार्टी प्लान करके उन्हे वो होटल ले गयी और सभी को होटल मे दुपहर का भोजन कराया और उन्हे बुके दे कर सम्मानित भी किया| आर्यश्री की एक शिक्षिका का कहना था कि उन्हे उम्मीद ही नहीं थी की बच्चो के साथ-साथ इस टीचर डे पर टीचर दीदी भी उन्हे सरप्राइज़ करेंगी |
No comments
Post a comment