आगरा : रावी इवेंट के तत्वाधान मे लगने वाले मिडनाइट बाज़ार मे होने वाले फेस ऑफ आगरा 2017 के ऑडिशन रविवार को संजय प्लेस स्थित अमेरिकन इंस्टीटुट मे आयोजित किए गये| जिसमे शहर के युवक-युवतियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| फेस ऑफ आगरा 2017 मॉडलिंग कॉन्टेस्ट मे अपनी प्रबल दावेदारी के लिए लगभग 63 युवाओ ने अपना ऑडिशन दिया| किड्स मॉडलिंग मे नन्ने-मुन्ने बच्चो ने भी अपनी अदाओ से सभी का दिल जीत लिया|
कार्यक्रम आयोजक प्रिया बंसल ने बताया कि आगरा मण्डल कि प्रतिभा को एक नया मंच देने के लिए मिडनाइट बाज़ार जैसे शहर के बड़े आयोजन मे फेस ऑफ आगरा कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है| मुख्य कार्यक्रम फाइनल 11 अक्तूबर को कोठी मीना बाज़ार मे किया जाएगा| चुने हुए प्रतिभागियो को फाइनल कार्यक्रम मे मॉडलिंग करने का अवसर मिलेगा| ऑडिशन के निर्णायक मण्डल मे अद्भुत फैशन स्टुडियो से हिमानी सरन, ग्लैम फैशन इंस्टीटुट से शिवानी मिश्रा व आगरा डिजाइनर क्लब की राखी कौशिक रही|
ऑडिशन के बीच मे श्रष्टि व ललित ने डांस प्रस्तुत किया तो अमन दीप कौर ने अपनी सुरीली आवाज से गायन कर ऑडिशन मे अतिथियों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया डिजाइनर के लिए रखे कॉन्टेस्ट मे इकरा वसीम, ज़ेबा खान, साहिल शेख चेष्टा वरुण ने शिरकत की| अंत मे फाइनल कार्यक्रम के लिए 24 युवक व युवक्तियों के साथ किड्स मॉडलिंग मे 10 बच्चो का चयन किया गया| इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप तौमर, अवदेश त्यागी, विशाल बंसल, प्रशांत चौहान, राहुल कुमार, हिमांशु जैन, अर्पित गोयल, कार्तिक, रोहित आदि मौजूद रहे|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment