आगरा : भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी स्मरणोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित शत शत नमन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताजनगरी आगरा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और फ़िल्म अभिनेता राजबब्बर संबोधित करते हुए कहा कि बीते साल 8 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला लिया गया इससे आम जनता को क्या फायदा हुआ यह मैं नहीं जानता मैं यह भी नहीं जानता के बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने क्या कहा मैं तो केवल इतना जानता हूं किसानों के साथ चुनावों में कर्जा चुकाने के नाम पर मजाक हुआ और किसानों के साथ भी मजाक हुआ है जिसमें एक पैसे का कर्जा माफ हुआ है। उन्होंने कहा कि जो काम आज के समय में केंद्र सरकार करा रही है वह सारी योजनाएं कांग्रेस की थी इस दौरान नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की।
एक सवाल के जबाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को स्वर्ग का रास्ता देने वाले भाजपा सरकार से जुड़े हुए तमाम तमाम लोग सरकारों में बैठे हैं उनके बेटे बड़े घोटाले कर रहे हैं और इस तरह के कागज निकल रहे हैं फिर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो रही है गिरफ्तारी राज बब्बर ने कहा कि 8 नवंबर को कांग्रेस नोटबंदी के 1 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाएगी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment