आगरा : ताजनगरी आगरा में दूल्हा दुल्हन, बुजुर्ग, पहला वोट डालने के मामले तो बहुत आये पर एत्माउद्दौला के वार्ड 66 में एक अजब कहानी देखने को मिली। यहां अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए एक युवक लग्न चढ़वा कर वोटरों की पर्ची बनाने में जुटा हुआ दिखाई दिया। पूछने पर होने वाले दूल्हे ने कहा कि पार्टी और प्रत्याशी दोनो ही अपने हैं, पहले घर वाले मना कर रहे थे पर जब मैंने जिद की तो मान गए।
बता दे कि कटरा वजीर खान के वार्ड 66 निवासी दिलीप चन्द्र पुत्र सुरेश चंद्र को कल बरात लेकर टूंडला जाना है। पेशे से टेलर दिलीप की लगन चढ़ चुकी है और ऐसे में घर से निकलने नही दिया जाता है पर उसके वार्ड से बसपा प्रत्याशी अब्दुल अब्बास की कनवेसिंग के लिए वो आज बस्ता लेकर पोलिंग बूथ के पास लोगो की वोट की पर्चियां बनाने में जुट गया। जो भी व्यक्ति उसके पास आता था उसका नेता प्रेम देखकर मुस्कुराने लगता था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment