अलीगढ़ : मंगलायतन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में आज अन्तिम वर्ष के छात्रों को विदाई दी गयी। विदाई समारोह में छात्र अविनाश को मिस्टर फेयरवेल और छात्रा ऋतु को मिस फेयरवेल चुना गया। समारोह का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 प्रदीप सिवाच ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहाँ अफसाना परवीन और ऋतु वर्मा ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया, वही नीलम जैन और सलोनी बाला ने अपने नृत्य से वाहवाही लूटी।
विदाई समारोह मे लोकेश, धर्मेश, अविरल, प्रतीक, कंगन, डोनियल और नमन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया| मंच संचालन येशु, नीलम और आयुष ने किया | साज-सज्जा का दायित्व पल्लवी तोमर ने निभाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो0 लव मित्तल, प्रो0 लीना ध्रूवा, प्रो0 अमित उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment