आगरा: मैसर्स त्यागी किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पंप पर डीजल में कैरोसिन की मिलावट की शिकायत प्रशासन से हुई थी। डीएम गौरव दयाल के निर्देश पर अफसरों की टीम ने दोपहर में यहां कार्रवाई की। डीजल में मिलावट की आशंका में बुधवार को खेरागढ़ क्षेत्र के लादूखेड़ा में पेट्रोल पंप सीज कर दिया गया। यहां डीजल के तीन सैंपल लिए गए। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
डीएसओ बीके शुक्ला ने बताया कि पंप पर तीन डिस्पेंसिंग यूनिट हैं। इनमें से एक यूनिट काफी समय से बंद है। बाकी दो यूनिटों में एक-एक पेट्रोल और डीजल की हैं। पंप पर पांच माह पहले भी छापा पड़ा था। तब डिस्पेंसिंग यूनिट और मदरबोर्ड की जांच की गई थी। उस समय यह मामला पकड़ में नहीं आया था।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया डीजल में कैरोसिन के मिलावट होने जैसा प्रतीत हो रहा था। पंप परिसर में दूसरी जगह टैंक में डीजल रखा मिला। टीम में डीएसओ के अलावा खेरागढ़ के एसडीएम अभिषेक सिंह, उप आयुक्त खाद्य ओम प्रकाश, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश कुमार और आपूर्ति निरीक्षक राजीव तिवारी शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment