आगरा : आज श्री विद्यापति भवन धर्मशाला ट्रस्ट में राष्ट्रकवि कोकिल मैथिल ब्राह्मण कुलभूषण श्री विद्यापति की जयंती समारोह एव भव्य शोभायात्रा के संबंध में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया| जिसमें समाज के वरिष्ट नागरिको ने बाद चढ़कर हिस्सा लिया तथा संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विद्यापति की शोभायात्रा का आयोजन 26 नवंबर को वाल्मीकी वाटिका सुभाष पार्क से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री विद्यापति भवन पर समाप्त होगी| जिसमें शहर के विभिन हिस्सो से लगभग 15 झांकिया निकाली जाएगी| जिसमें मुख्य आकर्षण राष्ट्रकवि श्री विद्यापति मैथिल जननी माता जानकी एव परशुराम की होगी| समिति ने सभी से अनुरोध किया कि श्री विद्यापति जी की शोभायात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा ले और कार्यक्रम को सफल बनायें|
ये रहे मौजूद
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संरक्षक खचेरमल शर्मा, महामंत्री प्रेमबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, डॉ के सी शर्मा, रामबाबू शर्मा, दीपक शर्मा, राममूर्ति शर्मा, एस के पंडित, राजेश शर्मा, रविन्द्र कजमार शर्मा, एडवोकेट के के शर्मा, राजेड्रा शर्मा आदि |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment