आगरा : नव निर्वाचित मेयर नवीन कुमार जैन के स्वागत व सम्मान का दौर लगातार चल रहा है| बाज़ार कमेटी मदिया कटरा, तोता का ताल, आलमगंज द्वारा महापौर नवीन जैन एवं क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान का अभिनन्दन एवं स्वागत होटल वैभव प्लेस मदिया कटरा आगरा पर किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद एवं एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष प्रो राम शंकर कठेरिया ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि आगरा का विकास तीव्र गति से हो रहा है और अनेको योजना पटल पर है |
नवीन जैन ने कहा कि विनय अग्रवाल ने दिन रात एक करके और आप लोगो ने मुझे भारी बहुमत से जिताया है, अब में अपना वचन पूरा करूँगा | आगरा की सफाई व्यवस्था, लाइट व्यवस्था और –निर्माण व्यवस्था आदि को जोर-शोर से शुरू करा दिया है और जो कमियां है उसको दूर करूँगा और साथ ही कहा कि न भ्रष्टाचार करूँगा-न करने दूंगा | यदि कोई अधिकारी काम नहीं करता है तो उसे आगरा छोड़ना होगा | नव निर्वाचित पार्षद शरद चौहान ने स्वागत समारोह में कहा कि अब इस क्षेत्र का विकास मेरी जिम्मेदारी है |
ये रहे मौजूद
अनिल चौधरी, विनोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल,जगन प्रसाद गर्ग, तरुण सिंह, विनोद सारस्वत, लखपत लाल, विनोद अग्रवाल, अमित बंसल, संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मोहन लाल देवनानी, प्रेमचंद जैन, राकेश मामा, अजय अग्रवाल, रिंकू बंसल, टीटू पंडित, हर्षित पाठक, त्रिभुवन, मनीष अग्रवाल, अन्नू मलिक, मनोज वर्मा, अशोक, कृष्णा, ओम गोला, शैलू अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, शेलेन्द्र गोयल विष्णु कुशवाह, ललितेश, विनोद राजपूत, महेश लोधी, कमल लोधी, राकेश पाठक मीनू चचे, भोला, सलीम, अनुज गर्ग, हर्ष गुप्ता
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment