भोपाल : खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण 17 दिसंबर से विश्व विरासत स्थल खजुराहो सहित बुंदेलखंड के तीन शहरों में शुरू होगा। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह महोत्सव मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से 17 दिसंबर से 23 दिसंबर को खजुराहो, पन्ना एवं छतरपुर में आयोजित होगा।’’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका उद्घाटन खजुराहो में करेंगे।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में महिला सशक्तिकरण, देश की रक्षा में जुड़े जवान, देश के अन्न दाता किसान एवं देश का सुनहरा आज और कल नौजवान को फोकस करने वाली फिल्में विशेष रूप से दिखाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को आमंत्रित किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह में विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भारत का परचम लहराने वाले शेखर कपूर एवं बॉलीवुड के अति लोकप्रिय कलाकार जैकी श्राफ भी शिरकत करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment