आगरा : समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा पाकिस्तान में कैद जाघव पर दिए गए बयान से भाजपा में उबाल आ गया है और इसी सिलसिले मे रुई की मंडी शाहगंज में भाजपाइयों ने सपा राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का पुतला फूंका | भाजपाइयो का एक स्वर मे कहना था कि ये नरेश अग्रवाल कि पाकिस्तानी मानसिकता का परिचय है और ऐसे नेताओ को पाकिस्तान भेजे जाने की मांग की। उन्होने जाधव को राष्ट्रभक्त बताया और पाकिस्तान द्वारा उनके परिवारीजनों से की गई बदसूलकी की निंदा की। गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पाकिस्तान जेल में निरुद्ध जाधव को आतंकवादी बताया था|
ये रहे शामिल
हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, सुनील करमचंदानी, अनिता खरे, अर्पित सारस्वत, उमेश पेरवामी, पंकज माहोर, जयसिंह सरदारा, सुरजपाण्डेय, गोविंद कुशवाह, जयप्रकाश धर्माणी, ललित गुरवांनी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment