आगरा : यूरो किड्स प्ले स्कूल, कमला नगर व सूर्य नगर मे नन्हें-मुन्नों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। शनिवार को कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना सभा से की गई। बच्चो ने जिगंल बेल गीत पर सेंटा क्लोज़ के साथ रंग बिरगें कपड़े में नृत्य भी किया। स्कूल की निर्देशक सविता तोमर व सीमा तोमर ने बच्चो को क्रिसमस पर्व को लेकर जानकारी दी। नन्हें मुन्हें बच्चों ने क्रिसमस ट्री बनकर सुंदर नृत्य किया। एक शिक्षिका ने सेंटा क्लॉज बनकर बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटी। स्कूल के सभी बच्चों व शिक्षिकाओ को क्रिसमस पर्व की बधाई दी|
दूसरी ओर दयालबाग के लिटिल स्टार प्ले स्कूल में क्रिसमस फेस्टिवल का आयोजन किया गया| इस फेस्टिवल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया| वही, सेंटा के रूप में बच्चों को गिफ्ट भी बांटे गए| बच्चों ने अपने रंग बिरंगे पोशाक में डांस कर खूब मस्ती की इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल ने बताया यह हर साल उनके यहां क्रिसमस का यह फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार भी बच्चों ने खूब धमाल मचाया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment