आगरा : पुलिस के लापवाह रवैये के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर महिलाओं के गहने उतरवाए और फिर घर का कीमती सामान पार कर लिया। पीडि़त बदमाशों की सूचना देने के लिए डायल 100 को कॉल करता रहा लेकिन 16 कॉल बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया।
लोहामंडी थानाक्षेत्र के 68 पुष्प विला सदन जयपुर हाउस निवासी पीड़ित चिकित्सक आशीष मित्तल ने बताया कि गुरुवार दोपहर के समय आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश सेल्समैन बनकर आए में घुस आए। बदमाशों ने तीन साल की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को डरा-धमकाकर अलमारी की चाबी ली और पूरी अलमारी साफ कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने बताया घर से मिले साक्ष्यों और घर के लोगों से बातचीत के आधार पर जांच कराई जा रही है।
दिनदहाड़े डकैती की वारदात की सूचना पर जिले भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी लोहामंडी नमृता श्रीवास्तव के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment