आगरा : भारत का गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करता है। माउंट लिट्रा जी स्कूल के शैक्षणिक संस्थान में दिन शुक्रवार को गणतंत्र दिवस, सच्चीराष्ट्र भावना के साथ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया और इस अवसर पर बच्चो ने विभिन्न कार्यकर्म प्रस्तुत किये| इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के चेयरमैन प्रवीण बंसल ने ध्वजारोहण किया| जैसा की यह गणतंत्र दिवस का अवसर था, स्कूल के प्रांगण को रंग बिरंगे चार्ट, बैनर्स, झंडे और त्रिरंगी रंग के गुब्बारे तथा फीतों से सजा हुआ था और हर किसी के मन में देश भावना को जाग्रत कर रहा था| अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल रंजीता रानी जी ने कहा “आज हम अपने भारत देश का गणतंत्र दिवसका का जश्न मना रहे है और आज इस अवसर पे में सभी भारतवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाये देना चाहती हूँ.
इसी के बाद स्कूल के बच्चो को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक ने कहा स्पर्श बंसल जी ने कहा की मुझे गर्व है की हम भारतवासी है. यही वह देश है जहाँ हम सब एकता के लिए कुछ भी कुरबान कर सकते है. आज हम उन सभी भारत के सच्चे नेतायो की जिन्होंने हमे यहाँ तक पहुचाया. सभी ने हमे कुछ ना कुछ नया सिखाया है और इन्ही सब की वजह से आज हमारा राष्ट्र एक मजबूत राष्ट्र है.” इसी के साथ साथ बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत किये जिसमे उन्होंने देश भक्ति गाने गए, कविता पाठ किया.बच्चो ने समूह और एकल नृत्य भी किया|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment