आगरा : जनकपुरी महोत्सव के बाद बची हुई धनराशि से 11 गरीब कन्याओं के विवाह कराने का निर्णय लिया है। ये विवाह समारोह अप्रैल 2018 में किये जाने का निर्णय हुआ है। इसमें सर्व समाज की कन्याओं के विवाह की घोषणा आज होटल वैभव प्लेस मदिया कटरा पर, जानकी के प्रभु श्री राम ग्रंथ 2017 के विमोचन के अवसर पर समिति के संरक्षक केदारनाथ अग्रवाल,अध्यक्ष अजय अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने की। ये विवाह प्रेम वाटिका अवधपुरी रोड आगरा पर होंगे।
इसके लिए आवेदन दीपक काम्प्लेक्स बोदला एवम प्रेम वाटिका पर इच्छुक लोग आवेदन दे सकते हैं।
जन जन के आराध्य भगवान श्रीराम और जानकी के विवाह के लिये हुए जनकपुरी महोत्सव के तहत एक ग्रन्थ का विमोचन सोमवार को किया गया। मदिया कटरा स्थित वैभव पैलेस पर हुए इस कार्यक्रम में ग्रन्थ जानकी के श्रीराम ग्रन्थ का विमोचन अतिथियों ने किया।
इस अवसर पर आचार्य प्रेम प्रकाश शर्मा, सौरभ शर्मा, बृज किशोर शर्मा, केदारनाथ अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ पार्थ सारथी शर्मा, रमेश वर्मा, मुकेश नेचुरल, संजय मिश्रा, राजकुमार पथिक, रामगोपाल काका, पवन आगरी, प्रतिभा जिंदल, आदर्श नंदन गुप्त,मुकेश शर्मा,राजेश चतुर्वेदी,आदि थे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment