आगरा : बलूनी क्लासेज ने दयालबाग स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगड़ में फेयरवेल का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर डॉ ललितेश यादव, डॉ संजय बंसल एंव डॉ0 सी.डी जेडली आदि ने कार्यक्रम की शुरूवात की।
जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए डांस, एक्टिंग, पोएट्री, सिंगिंग, कॉमेडी आदि की प्रस्तुतियां दी साथ ही साथ मॉडलिंग का राउंड भी किया गया| बलूनी मिस्टर एंड मिस फेयरवेल 2018 के लिए 2 चरण रखे गए। पहले चरण में बच्चों ने केटवाक करते हुए जूरी को अपना परिचय दिया व दूसरे चरण में जूरी के सवाल के जवाब दिए। बलूनी मिस्टर फेयरवेल प्रतीक व मिस फेयरवेल प्रियांशी रहे। आरोही इवेंट्स के अमित तिवारी ने बताया कि 2018 के बलूनी मिस्टर फेयरवेल प्रतीक व बलूनी मिस फेयरवेल प्रियांशी रहे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment