आगरा : हरीपर्वत पुल पर नेकी की दीवार का पहला नेक काम समाज सेविका रेनुका डंग ने इसकी शुरुआत कर की है। नेकी की दीवार का उद्घाटन डीएम गौरव दयाल ने किया। उन्होंने कहा कि शहर में यह दीवार नेक कार्य करने के लिए बनायी गई है। इस दीवार की जिम्मेदारी तीन साल के लिए समाजसेवी रेनुका डंग ने ली है। कार्यक्रम के दौरान रेनुका डंग ने जानकारी दी।
मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को 1600 पैकेट्स सेनेटरी नेपकिंस के बांटे गये हैं। जो महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है। नेकी का पहला कार्य महिला सशक्तीकरण से शुरू किया है। उन्होंने बताया कि पहला नेकी का कार्य लायंस क्लब आफ प्रयास के साथ मिलकर किया है। यदि कोई संस्था नेकी की दीवार के साथ जुड़ना चाहती है। तो वह जुड़ सकती है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment