आगरा : साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार स्थानीय गुरुद्वारा नानक पाड़ा (खटीक पाड़ा)में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम जयकारो की गूंज के बीच श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का आगमन मुख्य पण्डाल में हुआ ।उपरांत ताजिन्दर कौर नानक पाड़ा ने ऐसे गुरु को बलि बलि जाईऐ का सुन्दर शब्दों का गायन किया । कुलदीप सिंह व कोमल हजूरी रागी गुरुद्वारा गुरु का ताल ने सर्वप्रथम बसंत ऋतू के आगमन पर बसन्त राग में गायन किया । उसके पश्चात उन्होंने ''साच कहूँ सुन लेहो सभे जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभ पायो'' का गायन करते हुए कहा की जिसने सच्चे मन से प्रभु की स्तुति की है उसे परमात्मा मिल जाता है ।
अपने अगले शब्द में उन्होंने मेहरबान साहिब मेहरबान साहिब मेरा मेहरबान का बहुत ही सुन्दर ढंग से गायन किया । वीर मोहिन्दर पाल सिंह सुखमनी सेवा सभा आगरा ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में कीर्तन करके सभी को भक्ति रस में सरोबार कर दिया सर्वप्रथम उन्होंने सतगुरु मेरा पूरा मन क्यों वैराग करेगा का गायन किया उन्होंने कहा की दुनिया में वह व्यक्ति अभागा है जिसे गुरु पूरा नही मिला उन्होंने कहा हर गुरु नानक लेवा संगत के अच्छे भाग है जिन्हें गोविन्द सिंह साहिब जैसा पूरा गुरु मिला है ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment