आगरा : वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा सर्वश्रेष्ठ सास, मां, बेटी, पत्नी, बहु, और पत्नी को समाज सेवी कान्ता कुमारी गर्ग स्मृति अवार्डों से नवाजा जायेगा| जिसमे त्याग समर्पण और बलिदान के आधार पर चुनाव किया जायेगा| आयोजन को लेकर आज वैचारिक सभागार पर एक बैठक की गयी।
संस्था अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने बताया कि आयोजन का मुख्य उदेश्य घरों मे रह रही वो समर्पित महिला है जिन्होंने अपना सारा जीवन त्याग और बलिदान को दिया लेकिन कभी किसी को बताया तक नही । इस तरह की महिलाओं को सामने लाने का उदेश्य समाज को प्रेरित करने के साथ-साथ रिश्तों मे आ रही दरार को भी भरना है|
सचिव दीपिका अग्रवाल के अनुसार आवेदन कि अन्तिम तिथि 16 से बढा कर 20 फरवरी कर दी गयी है । सभी आवेदक अपना नाम, पता, फोन न. ऒर फोटो के साथ अपना विवरण वॆचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के कार्यालय (बल्केश्वर पार्क के सामने) वैचारिक सभागार जमा करा दे। बैठक मे प्रमुख रूप से स्वीटी, अनीता, निशा, श्वेता, काजल, रितु, मनोरमा, रजनी, वीनू, काजल आदि मौजूद रही|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment