लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का आज शुभारंभ किया। सुबह करीब दस बजे मोदी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से सीधे इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हुए।
उन्होंने फीता काटकर और बटन दबाकर समिट का औपचारिक शुभारंभ किया। मोदी ने प्रतिष्ठान परिसर में लगायी गयी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देश विदेश के बडे़ उद्योगपति दो दिवसीय समिट में हिस्सा लेने के लिये पहुंच चुके हैं। इसके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी सहित कई केन्द्रीय मंत्री भी समिट के पहले दिन विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश में बडे़ पैमाने पर निवेश के लिए ‘इन्वेस्टर्स समिट’ योगी सरकार का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment