आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैचो मे राजपूत क्रिकेट क्लब ने स्पाटन क्लब को 67 रनो के विशाल अंतर से पराजित किया वही आरोही एवेंट्स ने अर्थ न्यूज़ एकादश को 19 रन से पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश किया|
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच मे टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजपूत क्रिकेट क्लब ने सतीश के 22 रन, दुर्गेश 15 तथा मनीष 10 रन की शानदार पारी के बल पर निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए| जिसके जबाब मे स्पाटन क्लब की पूरी टीम सतीश की घातक गेंदवाजी के समक्ष सिर्फ 56 रन बना कर आउट हो गयी| सतीश ने हेडट्रिक लेते हुए कुल 4 खिलाड़ियो को आउट किया | मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सतीश को आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन व तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चन्द्र गर्ग ने दिया | मैच की कमेंटरी ज्योति शर्मा और स्कोर चित्रांश भटनागर ने किए| एम्पायरींग द्रवित व जॉय ने की|
वही दूसरे मैच आरोही इवैंट ने अर्थ न्यूज़ एकादश को 19 रन से पराजित किया | 7 विकिट के नुकसान पर आरोही इवैंट ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए| उनकी ओर से संदीप व शुभम ने 41 व 45 रन बनाए| अर्थ न्यूज़ एकादश की ओर से सोनू व आदित्य ने 28 व 28 रन बनाए| मैन ऑफ द मैच शिवम राघव को पुरुस्कार केशव अग्रवाल पूर्ण रणजी ट्राफी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर पूर्ण रणजी ट्राफी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने प्रदान किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से फिरोज खान, महंत योगेश पुरी, पार्षद प्रदीप, कौशल किशोर सिंघल, रुचि जैन, कमलेश, प्रशांत आदि मौजूद रहे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment