उत्तर प्रदेश : कासगंज के SP ने सोशल नेटवर्किंग के जरिए हिंसा भड़काने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वीडियो शेयर करने वाले इसी व्हाट्सऐप ग्रुप का एक अन्य सदस्य अजय गुप्ता फरार चल रहा है. गिरफ्तार किए गए राम सिंह को कल जेल भेज दिया जाएगा.
कासगंज में किस तरह एक मामूली विवाद को सांप्रदायिक हिंसा में बदलने की साजिश की गई, उसका राज अब खुलता जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सोशल नेटवर्किंग के जरिए नफरत फैलाने का काम कर रहा था.
व्हाट्सऐप पर नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने के लिए उकसाने वाला वीडियो शेयर करने वाले ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम राम सिंह है. राम सिंह ने व्हाट्सऐप पर आगजनी का वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में भड़काऊ बातें लिखी थीं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शख्स ने एक धर्मस्थल के आग से राख हुए हिस्से का वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. फरार आरोपी ने भी व्हाट्सऐप ग्रुप में इस वीडियो को शेयर करने के अलावा भड़काने वाले कैप्शन के साथ कई अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment