आगरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया पर आठ साल पहले किए गए हमले के मामले में आरोपी सात लोगों को दोषी पाते हुए एक-एक साल कारावास की सजा सुनाई है। इन्हें एक-एक हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा। पुलिस ने एफआईआर में जानलेवा हमले की धारा भी लगाई थी, लेकिन कोर्ट में यह साबित नहीं हो पाया। सजा मारपीट की धारा में हुई है। रामशंकर कठेरिया एससी आयोग के अध्यक्ष भी हैं। दोषी करार दिए गए लोगों में शहीद नगर के बच्चू, भांजू, बंगाली, कय्यूम, बबलू, भोला और रूसी उर्फ इकबाल हैं। इनमें बबलू, भोला और रूसी सगे भाई हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment