आगरा : आज सी-9,फैमिली रेस्टोरेंट मे आरोही सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के होने जा रहे "डांस का सरताज व समर डांस कैम्प"के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया | संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया की आगरा शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए हर माह डांस, गायन, मॉडलिंग आदि कम्पटीशन का आयोजन करा रही है| जिससे शहर के बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा| संस्था ने स्कूलो मे बच्चो के लिए नृत्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो रहा है और साथ ही डांस का सरताज का कम्पटीशन भी रखा है। जिसके लिए आगरा मे रविवार को सी-9 रेस्टोरेन्ट मे ऑडिशन रखे और इससे पहले अन्य शहरो मे ऑडिशन लिए जा चुके है| सभी शहरों से चुने गए प्रतिभागयिओं का सेमीफाइनल 16 जून को अशोक कॉसमॉस मॉल में होगा साथ ही साथ 17 जून को संस्था के चल रहे नृत्य प्रशिक्षण शिविरों का भी सेमीफाइनल रखा है|
आरोही के निर्देशक अमित तिवारी ने बिग पेजेस को बताया कि 21 जून को होगा सूरसदन के प्रेक्षागृह में डांस का सरताज व समर डांस कैम्प का ग्राण्ड फिनाले। फिनाले मे मशहूर अभिनेत्री सुधा चंद्रन बच्चो के सर पर ताज पहनाने के लिए आ रही है उनके साथ होंगे सुशांत खत्री फेम-डांस प्लस। दोनों ही सेलिब्रिटी मंच पर 1 अलग अंदाज में अपनी एंट्री देंगे व बच्चो को कुछ टिप्स भी देंगे। इस अवसर पर केशव अग्रवाल, रचना सिंह, धनंजय सिंह, शेलेन्द्र सिंह, जॉन पॉल, संतोष सिंह लोधी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment