आगरा : ताजनगरी के सिकंदरा किड्जी प्लेस्कूल को अलग-अलग श्रेणियों में कई अवार्ड सिकंदरा को मिले। वही, इन अवार्ड मिलने के बाद किड्जी सिकंदरा में खुशी की लहर दौड़ गयी।
दिल्ली के NCUI ऑडोटोरियम में आयोजित किड्जी वार्षिक उत्सव में किड्जी के सीईओ देवशंकर मुखोपाध्याय एंव नेशनल मैनेजर अविनाश सिंह कुन्दौलीया ने अपने हाथों से किड्जी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षको को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों की लिस्ट में किड्जी सिकंदरा छाया रहा। प्ले स्कूल को दो प्रमुख अवार्ड मिले, जिसमे पहला पुरुष्कार बेस्ट टीचर का अवार्ड प्राची को मिला। दूसरा अवार्ड बेस्ट सेंटर का भी किड्जी सिकंदरा को मिला। सिकंदरा सेंटर की डायरेक्टर सुरभि दुआ ने बताया कि देशभर के 400 सेंटरों में से हमे सम्मान मिला, जो गर्व की बात है। इन अवार्ड से आगरा का नाम रोशन हुआ है। किडजी सिकंदरा को 6 अवार्ड मिले है जिससे सेंटर में खुशी का माहौल है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment