आगरा : भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में हो रहे आगरा महोत्सव के अंतर्गत भारत केसरी कुश्ती का दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष व संसद मनोज तिवारी ने किया | दंगल में विशिष्ट अतिथि एससी आयोग के चेयरमैन डॉ ० रामशंकर कठेरिया, विधायक जीएस धर्मेश एंव मृदुला कठेरिया ने शिरकत की | मंच पर अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती मुख्या आकर्षण व ओलपियन नरसिह यादव का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया |
भारत केसरी महिला वर्ग 57 किग्रा में
मनीषा (हरियाणा) व नीतू (चंड़ीगढ़) सेमीफाइनल खेल कर फाइनल में पहुंची वही 68+ किग्रा महिला वर्ग में सनिका हुड्डा (हरियाणा) व सुदेश (हरियाणा) सेमीफाइनल खेल कर फाइनल में पहुंची।
74 किग्रा वजन के मुकाबले
जसबीर(हरियाणा) ने राजकरण(झारखण्ड) को हराया, दिनेश (चंडीगढ़) ने धनंजय(हिमाचल प्रदेश) को हराया, विनोद(आर्मी) ने प्रदीप(दिल्ली) को हराया, गौरव(यूपी) ने विशाल(यूपी) को हराया, विश्वधर(तिलंगाना) ने अर्जुन(जम्मू) को हराया, सचिन राठी (नेवी) ने तुलसी दास(राजस्थान) को हराया, गगनदीप(मध्य प्रदेश) ने हेमंत कुमार(यूपी) को हराया, पंकज राणा(नेवी) ने नितेश(दिल्ली) को हराया |
जिला केसरी में 46 किग्रा वजन में
आकाश(स्टेडियम) प्रथम, धर्मवीर(स्टेडियम) दुतीय रहे,सुमित सौलंकी(स्टेडियम) व मुकेश (स्टेडियम) तृतीय रहे। 70 किग्रा वजन में अनीश (स्टेडियम) प्रथम, अशोक(स्टेडियम) द्वतीय, सोनू व लोकेंद्र (स्टेडियम) तृतीय रहे। 65 किग्रा में विजयपाल(स्टेडियम) प्रथम, कृष्णा चाहर(स्टेडियम) द्वतीय, प्रताप राणा व सुनील तौमर तृतीय रहे।
इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय
कोषाध्यक्ष गौरव बंसल, राकेश गर्ग, राजकुमार चाहर, नेत्रपाल सिंह, एमडी खान, रामनिवास पहलवान, भारत केसरी हरिकेश पहलवान, बने सिंह पहलवान, बंटी ग्रोवर, विमल कुमार, पुरुषोत्तम पहलवान, मुनेंद्र जादौन, शकुन बंसल, वैभव गर्ग, अनूप अग्रवाल, विकास बंसल उर्फ लड्डू, राकेश अग्रवाल 'आकांक्षा', चरण सिंह पहलवान, शुभम सूरी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment