चतरा (झारखंड) : झारखंड में पिछले महीने एक हिंदी दैनिक आज के पत्रकार की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पलामू जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नक्सलवादी संगठन तृतीया प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर प्रशांत जी के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरियार ने बताया कि चतरा और पलामू जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की गई।
चतरा जिले में नक्सलवाद से जुड़ी कई घटनाओं में शामिल प्रशांत जी चतरा और हजारीबाग इलाकों में सक्रिय था। वह पलामू जिले के पांकी का निवासी है। उन्होंने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह पांकी अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया था। हिंदी अखबार ‘आज’ के 32 वर्षीय पत्रकार चंदन तिवारी को अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने चतरा जिले के सिमरिया पुलिस थाना अंतर्गत बलथरवा गांव से अगवा कर लिया था और पीट-पीटकर मार डाला था। तिवारी के परिवार ने उसकी हत्या के पीछे नक्सली समूह का हाथ होने का संदेह जताया था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment