आगरा : आगरा महोत्सव के अन्तर्गत जीआईसी मैदान पर आयोजित हुए भारत केसरी कुश्ती के जिला केसरी कुश्ती के विजेता पहलवानो को शुक्रवार को मल का चबूतरा पर समाजसेवी केशव अग्रवाल व गौरव बंसल ने सम्मानित किया। जिला केसरी में अपना दमखम दिखा कर अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले पहलवानो को भारत केसरी कुश्ती आयोजन समिति ने ट्रक सूट व नगद धनराशि पुरुष्कार स्वरूप सभी विजेता प्रतिभागियों को दी। जिसमे पुरुष वर्ग के 40 किग्रा वजन में चित्रांशु, 46 किग्रा में आकाश परमार, 50 किग्रा में हुसैन खान, 55 किग्रा में गौरीशंकर, 60 किग्रा में धर्मेंद्र, 65 किग्रा में विजयपाल, 70 किग्रा में अनीस अब्बास, 74 किग्रा में गौरव चाहर, 80 किग्रा में रामगोपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही महिला वर्ग के 50 किग्रा वजन में नीलम, 55 किग्रा में सुधा तथा 65 किग्रा में भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया।
आगरा के अनीस अब्बास ने 70 किग्रा में प्रथम स्थान और भारत केसरी में तृतीय स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया तो अज्जो पहलवान, हाजी इकबाल, विनोद जादौन एवं वसीम कुरैशी ने अनीश को बादामों में तोल दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से राजकुमार चाहर, एमडी खान, पुरुषोत्तम पहलवान, ब्रह्मचन्द पहलवान, भइये पहलवान, हाजी खलील उस्मानी आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment