आगरा : संजय प्लेस स्थित सूरसदन में यूरो किड्स प्ले स्कुल की सूर्य नगर व कमला नगर शाखा ने वार्षिक उत्सव मनाया | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर की गयी | सभी अतिथियों का स्वागत वंडर टाइम्स गाने के साथ बच्चो ने मंच से किया | वार्षिक उत्सव रिश्ते थीम पर आयोजित किया गया | कार्यक्रम में बच्चो द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति ने प्रेक्षाग्रह में मौजूद सभी अतिथियों व अभिवावको का दिल जीत लिया |
आयोजक सविता तोमर व प्रदीप तोमर ने सयुक्त रूप से बिग पेजेस को बताया कि यूरो किड्स में बच्चो के साथ अभिवावको को भी एक परिवार कि तरह ही माना जाता है इसलिए बच्चो कि मम्मीयो ने भी शानदार ग्रुप डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी | यही नहीं बच्चो के साथ उनके मम्मी पापा भी रेम्प पर उनके साथ केटवाक करते हुए नज़र आये | परिवार में बड़े बुजुर्गो की महत्वता को ध्यान में रखते हुए संस्कार नाटक के माध्यम से एक मार्मिक सन्देश भी दिया | मंच सञ्चालन डिम्पल व गरिमा ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय तोमर, केपी सिंह, कुसुम तोमर, पूजा, गीतिका, नम्रता, ललिता, शिवानी, अनुभा, मीरा, श्यामली, पायल आदि मौजूद रही |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment