आगरा : शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाली शिक्षण संस्थाओं को 'शिक्षा रत्न सम्मान समारोह' से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए चयनकर्ताओं ने सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा की 75 शिक्षण संस्थाओं का चयन किया गया है। ये कहना था उत्तम इंस्टीटूट और हिंदुस्तान अख़बार के सहयोग से होने वाले शिक्षा रत्न सम्मान समारोह के पोस्टर विमोचन के दौरान रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल का |
उत्तम इंस्टीटूट के हरीपर्वत स्थित इन्फो सेंटर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कॉलेज द्वारा किया गया | सम्मान समारोह छह अगस्त को फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में आयोजित किया जाएगा। उत्तम ग्रुप के चेयरमैन संजीव सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षण संस्थाओं को सम्मानित करना है। उत्तम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और हिंदुस्तान अख़बार द्वारा आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुबोध कुमार सिंह, धीरज सिंह, डॉ० विक्रांत शास्त्री, राहुल चतुर्वेदी, अरुण लवानिया, सत्यव्रत आदि मौजूद रहे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment