राहुल यादव, जौनपुर
जौनपुर : जिले में एआरटीओ कार्यालय पर सोमवार को डीएम, एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। इस दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। दलाल, दीवार फांद कर भाग निकले, ऑफिस के बाहर दुकानों पर छापेमारी करने पर भारी मात्रा में फॉर्म, आधार कॉर्ड, मार्कशीट बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने सभी कागजात के साथ आधा दर्जन लोगों को हिरासत ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। डीएम ने एआरटीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी दुकानों की जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि दुकानों का कामर्शियल रजिस्ट्रेशन है या नहीं इसकी भी जांच की जाए।
डीएम, एसपी सीधे सीएमओ ऑफिस के पास टीबी अस्पताल कैंपस स्थित दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने वाले कार्यालय पहुंचे, जहां पर दफ्तर में ताला लटकता मिला। डीएम ने सीएमओ से कारण पूंछा तो पता चला कि धर्मापुर ब्लॉक में शिविर लगाया गया है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शख्त आदेश दिए कि आगे दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने वाले दिन कोई शिविर ना लगाकर ऑफिस में प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment