मोहन सिंह, आगरा
मुंबई : आयुष्मान खुराना सबसे मुख्य व्यक्ति थे जब कुछ दिनो पहले उन्हें अन्धाधुन्ध के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीता, ड्रीम गर्ल ट्रेलर के रिलीज के दौरान उन्होंने कहा कि मै अभी तक विष्वास नही कर पा रहा की मैने नेशनल अवार्ड जीता है| जब उन से पूछा की नेशनल अवार्ड कितना महत्वपूर्ण है अन्य अवार्डो की अपेक्षा तो उन्होंने कहा की यह बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट की तरह है और साथ ही साथ कहा कि जब अवार्ड एनाऊस किए जा रहे थे तब वह एक सीन सूट कर रहे थे और जब वह वापस आये तो पाया की 5 मिनट में 40 मिस काल थे और सबसे पहला काल विक्की कौशल का था इसके बाद उन्होंने मैसेज पढे और इस बड़े अचीवमेंट के बारे में पता चला |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment