आगरा : समाजसेवा के क्षेत्र में ताजनगरी को एक बार फिर समाजसेविका और अधिवक्ता चंचल गुप्ता ने गौरवान्वित किया | उन्हें दिल्ली में देश की पचास सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी की लिस्ट में शामिल कर इंडियन आइकोनिक पर्सनल्टी अवार्ड दे कर मोटू पतलू कहानी के लेखक हरविंद्र मानकर, एनआईएफटीए के निर्देशक चंद्र भूषण सिंह एवं अभिनेता वरुण सूरी ने सम्मानित किया |
गौरतलब है की इस वर्ष ये चंचल गुप्ता का तीसरा अवार्ड है जो इन्हे समाजसेवा के लिए दिया गया है | आगरा में चंचल गुप्ता मन की उड़ान संस्था के माध्यम से समाजसेवा का कार्य करती है | इससे पहले उन्हें मुंबई और गुड़गांव में भी सम्मानित किया जा चुका है |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment