घनश्याम कृष्णा, औरैया
औरैया : दिल्ली -हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन अछल्दा की पश्चिमी मालगोदाम के सामने डेढ़ बजे करीब डाउन रेलवे ट्रेक पर छात्र ने गर्दन रखकर सुपर फॉस्ट सीमांचल एक्सप्रेस से आत्महत्या कर ली है। घर से कोचिंग पढ़ने के लिये छात्र साईकिल से आया था। परिजनों को जानकारी होते ही कोहराम मच गया। जीआरपी पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर माफी निवासी लज्जाराम शाक्य का पुत्र अरविंद कुमार उम्र 23 वर्ष कोचिंग की कह कर घर से अछल्दा आया था | वह दोपहर रेलवे स्टेशन के पश्चिम की तरफ रेलवे माल गोदाम के पास गया और डाउन लाईन पर दिल्ली की तरफ से आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के आते ही अपना सिर रेलवे ट्रैक पर रख दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।
घटना की जानकारी होने पर छात्र के परिजन ग्रामीणों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये जहाँ परिजनों का रो रो कर हाल बुरा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह युवक घर से कोचिंग पढ़ने की कह कर आया था लेकिन पता नहीं यह दुर्घटना कैसे हो गयी । म्रतक तीन भाई बहनों में दूसरे नम्बर का था । जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment