अंजू भंडारी, दिल्ली
हरिद्वार : भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जिनका निधन शनिवार को हुआ | अरुण जेटली की अस्थियां आज दोपहर साढ़े बारह बजे हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड स्थित अस्थि प्रवाह घाट पर गंगा में प्रवाहित की गयी। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि परिजन अरुण जेटली की अस्थियों को लेकर दोपहर करीब 12:30 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचे। जहां भाजपा प्रदेश नेतृत्व और जिला इकाई की तरफ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक सहित कई भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment