नवनीत मिश्र, संत कबीर नगर
संत कबीर नगर : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्लास्टिक के बने तिरंगे का इस्तेमाल न करेंगे न करने देंगे। प्लास्टिक निर्मित तिरंगा झंडा का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। यह शपथ ब्लूमिन्ग बड्स एकेडमी के बच्चो ने ली। संस्थान के निर्देशक वैभव चतुर्वेदी के पहल पर प्रधानाचार्य डीo सीo पांडेय ने परिसर में बच्चों को यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर बच्चों नें स्वतंत्रता दिवस के लिए कागज से तिरंगा बनाया।
सभी बच्चों से अपील की गई कि वह न तो प्लास्टिक के बने झंडे का प्रयोग न करें और न तो किसी और को करने दें। साथ ही बच्चों को यह भी संदेश दिया गया कि सभी लोगों को इस बात पर भी गहराई से ध्यान देना होगा कि राष्ट्रीय पर्व मनाने के बाद कोई भी शख्स हमारे आन-बान-शान- तिरंगे को किसी भी ऐसे वैसे स्थान पर न फेंके, जिससे झंडे का अपमान हो। इसके लिए एक दूसरे के साथ ही पास-पड़ोस के लोगों को जागरूक भी करें। इस अवसर पर रीतेश त्रिपाठी, सीता मल्ल, प्रियंका सिंह, संजय राय, मीना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a comment